रसायन की दुनिया
स्वभावत: रसायन एक अमूर्त विषय है । सर्वप्रथम, यह संकेतात्मक भाषा आधारित है जो रासायनिक सूत्रों और समीकरणों पर निर्भर है । द्वितीयत: यह अति सूक्ष्म अणु और परमाणु कणों के व्यवहार पर आधारित है । रसायन को दृश्यमान और अन्त:क्रियात्मक पद्धति से प्रस्तुत करते, यह दीर्घा आपको रसायन ‘देखने’ में मदद करती है जिसे आप सीखना चाहते हैं । दिन भर हमारे चतुर्दिक रसायन होता रहता है । इस दीर्घा में अनेक प्रदर्श प्रतिदिन के अनुभवों से उदाहरण लेकर इसमें अन्तर्निहित रसायन समझाते हैं । “रसायन की दुनिया” दर्शकों के लिए देखकर और अन्त:क्रियात्मक पद्धति से रसायन अध्ययन के लिए नया मंच प्रदान करती है ।