पारिस्थितिकी (ईको) पार्क
वर्तमान समय में असंख्य मनुष्य शहरों में रहते हैं ओर हममे से अनेक लोगों का प्रकृति के साथ बहुत कम संपर्क है । यद्यपि, पहले से कहीं अधिक हमारे प्रजातियों का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम कितना बेहतर जीवधारियों और पर्यावरण के बीच के संबंधों को समझते हैं । पौधों समेत जानवरों और मानव जीवन जैसे जीवधारियों और उनके पर्यावरण के मैत्रीपूर्ण जटिल पारिस्थितिकी संतुलन को ध्यान में रखते हुए आंचलिक विज्ञान केन्द्र, खानापाड़ा ने ‘इको-पार्क’ पर अनोखी प्रदर्शनी प्रस्तुत की है ।
“इको पार्क” में दर्शक विभिन्न जानवरों और कीड़ों-मकोड़ो के अतिदीर्घाकार फाइबर ग्लास के प्रतिरूपों में घूम सकते हैं । ईको – पार्क के दर्शक पारिस्थितिकी संतुलन और मैत्री पूर्ण जीवधारियों की अन्त:प्रेरणा को समझ सकते हैं ।