आकाश प्रेक्षण
यदि आसमान साफ हो तो विज्ञान केन्द्र में शाम को नियमित तौर पर आकाश प्रेक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाता है । इस कार्यक्रम में दर्शक खगोलीय वस्तुएँ जैसे – ग्रह, चाँद, धूमकेतु आदि को 6″ अपवर्तक दूरबीन के माध्यम से देख सकते हैं । सामान्यतया यह कार्यक्रम शीत ऋतु में आकाश साफ पाये जाने पर आयोजित किया जाता है ।