इस डिजिटल तारामंडल शो में दर्शकों को रात्रि आकाश, तारे और अन्य अनेक खगोलीय दृश्यों से परिचित कराया जाता है । यहाँ 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था है । दैनिक नियमित शो दोपहर 12.00 बजे और अपराह्न 3.00 बजे हैं । स्कूली समूह इन शो को अग्रिम तौर पर बुक करा सकते हैं ।