“प्रसिद्धि उद्यान” महान भारतीय वैज्ञानिकों का एक अंत: क्षेत्र (एन्क्लेव) है जहाँ उनके कार्यों का संक्षिप्त विवरण होता है । इस सुविधा में 8 प्रसिद्ध वैज्ञानिकों जैसे सर जगदीश चन्द्र बोस; सर सी वी रमण; श्री एस एन बोस; डॉ एच जे भाभा; डॉ मेघनाथ साहा इत्यादि की आवक्ष मूर्ति शामिल है ।