3 विमीय शो्र
आंचलिक विज्ञान केन्द्र, गुवाहाटी पूर्वोत्तर में सर्वप्रथम स्टेरियो स्कॉपिक डिजिटल 3 विमीय चलचित्र प्रक्षेपण प्रणाली का वैभवशाली स्वामी है । 3 विमीय चलचित्रों को देखने के लिए हमारी आँखों के लिए अत्याधुनिक पोलाराइजर का उपयोग किया जाता है । अन्यथा विशेष प्रकार के चश्मों से देखे गये धुँधला चलचित्र आनन्दायक अनुभव प्रदान करता है ।