राज्य स्तरीय विज्ञान एवं अभियांत्रिकी मेला
आंचलिक विज्ञान केन्द्र, गुवाहाटी प्रति वर्ष अपने परिसर में राज्य स्तरीय विज्ञान एवं अभियांत्रिकी मेले का आयोजन करता है । असम के सभी जिलों के विद्यार्थियों को मेले में उनके नव प्रवर्तनकारी विज्ञान मॉडेल्स के साथ सहभागिता के लिए आमंत्रित किया जाता है ।
प्रत्येक स्कूल विषय संबंधित दो मॉडेल भेज सकता है और अधिकतम दो विद्यार्थियों तथा एक अनुरक्षक शिक्षक के द्वारा उन्हें प्रस्तुत किया जा सकता है । प्रदर्शनी के दिनों में सुबह 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक उन्हें मेला स्थल पर उपस्थित रहना होगा । चयनित मॉडेल्स को पुरस्कार दिये जाते हैं । मेले के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाता है ।