राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी
प्रतिवर्ष अगस्त के अंतिम सप्ताह में मध्य शिक्षा विभाग के सहयोग से आंचलिक विज्ञान केन्द्र, गुवाहाटी राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन करता हे । प्रतिवर्ष किसी विशेष विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाती है । प्रत्येक जिले से कक्षा VIII-X के संबंधित स्कूली निरीक्षकों द्वारा चयनित दो विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के की अनुमति प्रदान की जाती है । प्रत्येक प्रतिभागी विशेष विषय पर 6 मिनटों में अपने विचार व्यक्त करता हे । राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का विजेता राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में असम का प्रतिनिधित्व करता है ।
विज्ञान संगोष्ठी का उद्देश्य युवा विद्यार्थियों के दिमाग में वैज्ञानिक जिज्ञासा तथा विश्लेषणात्मक सोच की भावना विकसित करना है ।