तितली पार्क
आंचलिक विज्ञान केन्द्र, खानापाड़ा, गुवाहाटी में तितली कोना देश में अपने ढंग का अनोखा केन्द्र है । यहाँ बन्द घर में अनेक प्रकार की तितलियों का प्रजनन कराया जाता है। दर्शक तितली के पूर्ण जीवन चक्र को देख सकते हैं । यहाँ चार अवस्थायें यथा एग, कैटरपिलर, प्यूपा और एडल्ट ही सिर्फ देखने को मिलती है, ऐसा नहीं बल्कि वे कैसे खाती हैं, जोड़ा बनाती हैं, अण्डे से निकालती हैं, कैटरपिलर की विभिन्न अवस्थाएँ, उनके रोआं झाड़ने की प्रक्रिया, प्यूपा का निर्माण, प्यूपा में परिवर्तन और अन्त में वयस्क तितलियों का अंडा फोड़ना जैसी महत्वपूर्ण बातें देखने को मिलती हैं । यह पूरी प्रजनन प्रक्रिया तापक्रम और आर्द्रता नियंत्रित विशेष प्रकार से बने घर में की जाती है ।
तितलियों की सुन्दरता, उनका जीवन चक्र और अनेक तथ्य जानने-देखने के लिए कृपया तितली कोना घूमने आएं ।