बाल कोना
बाल कोना नौ साल की उम्र तक के बच्चों के लिए ताजगी भरा अनुभव प्रदान करता है ।
बाल कोना केन्द्र की ऐसी मंजिल पर अवस्थित है कि जब बच्चे आनन्दायक कार्यकलापों में लगे रहते हैं तब उनके माता-पिता अति प्रसन्न होकर उन पर अपनी मुस्कान विखेरते हैं । 125 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल पर बच्चे 20 से अधिक हैंड्स ऑन प्रदर्शों के साथ खोये रहते हैं और तार्किक सोच से इन प्रदर्शों में दिये गये विभिन्न विकल्पों के साथ अन्त: क्रिया करते हैं । प्रत्येक प्रदर्श बच्चों में तर्क वृद्धि को बढ़ावा देगा और उनके मस्तिष्क में वैज्ञानिक जिज्ञासा का निर्माण करेगा ।