300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में विस्तृत प्रवेश प्रकोष्ठ (लॉबी) में अनेक अन्त: क्रियात्मक प्रदर्श हैं । फॉकॉल्ट का पेंडुलम, ऊर्जा गेंद, जादूई नल, संवेग प्रवर्धक, मैग्डेबर्ग का गोलार्द्ध इत्यादि प्रमुख हैं ।